IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 21 Of 38
Go to:
किसी व्यावसायिक का उसके कर्मचारियों की लापरवाही के प्रति भी प्रतिनिधिक दायित्व होता है जब ऐसी लापरवाही कर्मचारियों के रोजगार से और रोजगार के दौरान होती हो।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत भी दायित्व उत्पन्न हो सकता है।
किसी व्यावसायिक से अपेक्षित सावधानी का मानक विभिन्न प्रकार के मामलों में परिभाषित किया गया जैसे कि लेंफियर बनाम फिपाॅस (1838), जो एक डॉक्टर से संबंधित मामला था, चैपमैन बनाम वॉल्टन (1833), जो बीमा ब्रोकर से संबंधित मामला था और बैजले बनाम डिक्सन (1886) जिसका संबंध आर्किटेक्ट से था।
डॉक्टरों और चिकित्सा संस्थानों दोनों के मामलों में प्रयुक्त पॉलिसी फार्म अन्य दूसरी पॉलिसियों जैसा ही होता है। इनमें आधिक्य तथा कुछ अपवर्जनों के मामले में फर्क होता है।
आधिक्य क्लॉज केवल चिकित्सा संस्थानों के मामलेमें ही लागू होता है जहां बीमाधारक को प्रत्येक दावे के मामले में अनिवार्यतः आधिक्य वहन करना पड़ता है।