IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 22 Of 38

Go to:

  • डॉक्टरों तथा चिकित्सा संस्थानों को जारी की जाने वाली व्यावसायिक दायित्व पॉलिसियों में किसी कानून का उल्लंघन करने पर, नशे की हालत में प्रदत्त सेवाओं, तृतीय पार्टी जनदायित्व, एड्स, रेडियाधर्मी उपचारों से हुई जेनेटिक क्षतियों, कास्मेसिस तथा पूर्वव्यापी तारीख से पहले प्रदत्त सेवाओं से उपजे दावों को विशेष तौर पर अपवर्जित किया गया है।
  • एकल व्यक्तियों के मामले में प्रभारित की जाने वाली प्रीमियम दरें वार्षिक क्षतिपूर्ति सीमा के आधार पर, संगठनों और कंपनियों के मामले में वार्षिक टर्नओवर और कर्मचारियों की संख्या के आधार पर तथा चिकित्सा संस्थानों के मामले में मरीजों की संख्या के आधार पर प्रभारित की जाती है।
  • कम्प्यूटर र्सविस प्रोवाइडर्स के लिए भी व्यावसायिक दायित्व पॉलिसियां जारी की जा सकती हैं। इन पॉलिसियों को भूल - एवं - चूक बीमा पॉलिसी भी कहा जाता है।
  • विज्ञापन का मतलब होता है वह सूचना जिसे सामान्य जनता या बाजार के किन्हीं विशिष्ट हिस्सों में बीमाधारक की वस्तुओं, उत्पादों या सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए प्रसारित या प्रचारित किया जाता है ताकि ग्राहक या समर्थक उनकी ओर आकर्षित हो सकें।
  • ऑटो से तात्पर्य है भूमि पर चलाये वाले मोटर वाहन, ट्रेलर या सेमीट्रेलर जिन्हें सार्वजनिक सड़कों पर यात्रा की दृष्टि से तैयार किया जाता है, जिनमें उनसे संलग्न मशीनरी या उपकरण शामिल हैं। लेकिन इनमें मोबाइल उपकरणों का समावेश नहीं रहता है।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®