IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 25 Of 38
Go to:
चलायमान उपकरण से तात्पर्य है भूमि पर चलाये जाने वाले वाहन जिनमें संलग्न मशीनरी या उपकरण जैसे जमीन में प्रयोग में लाये जाने वाले बुलडोजर, फोर्कलिफ्ट, पावर क्रेन, सड़क निर्माण या रिसर्फेसिंग उपकरण क्रॉलर या अन्य वाहनों का समावेश है जो कि स्वप्रेरित होते हैं। इनमें वायु संपीड़क, पम्प जेनरेटर, छिड़काव व वेल्डिंग उपकरणों का भी समावेश रहता है। साथ ही, कोई भी ऐसा उपकरण या साधन जिसे लोगों या कार्गो को लाने - ले जाने में प्रयोग में नहीं लाया जाता।
घटना से तात्पर्य है कोई ऐसी दुर्घटना जिसमें सतत रुप से या बारंबार एक ही किस्म की नुकसानदायक स्थितियों से भारी उद्भासन होता है।
व्यक्तिगत तथा विज्ञापित क्षति का अर्थ है क्षति, जिसमें निम्नलिखित अपराधों के परिणामस्वरुप पहुंचने वाली शारीरिक चोट शामिल हैः क) मिथ्या गिरफ्तारी, रोके रखना या कारावास ख) दुर्भावपूर्ण अभियोजन ग) किसी व्यक्ति की कब्जेदारी वाले कमरे, आवास या परिसर से उसके स्वामी, स्वामी की ओर से या मकान मालिक या पट्टाकर्ता की ओर से सदोष बेदखली या उनकी ओर से वहां प्रवेश करने या निजी कब्जेदारी के अधिकार का अतिक्रमण।
घ) ऐसी सामग्री का मौखिक या लिखित प्रकाशन जो किसी व्यक्ति या संगठन के प्रति अपमानजनक लेख या अपमानजनक वचन या व्यक्ति या संगठन की वस्तुओं, उत्पादनों या सेवाओं के बारे में अपकथन हो। छ) किसी दूसरे व्यक्ति के विज्ञापन अभिप्राय का अपने विज्ञापनों में प्रयोग करना ज) किसी दूसरे के कॉपीराइट, व्यापार लिबास या वाक्य का अतिलंघन करते हुए अपने विज्ञापनों में प्रयोग करना
दूषक से तात्पर्य है ठोस, द्रव, गैसीय या ताप उत्तेजक या संदूषक पदार्थ जिमनें धुंआ, वाष्प काजल, धूम्र, अम्ल एवं क्षारीय पदार्थ, रसायन तथा अपशिष्ट में वे पदार्थ आते हैं जिन्हें रीसाइकिल, दुरुस्त या सुधारा जा सकता है।