IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 28 Of 38
Go to:
खंड III में विभिन्न आवरणों पर लागू बीमा सीमाओं का उल्लेख किया गया होता है।
खंड IV में पॉलिसी की शर्तें बतायी गयी होती हैं।
खंड V में परिभाषाएं दी गयी होती हैं।
इस अध्याय में प्रस्ताव पत्र में भरे जाने वाले विवरण तथा दर निर्धारण संबंधी विभिन्न प्रकार के मानदंडों के बारे में भी चर्चा की गयी है।
निदेशक और अधिकारी का मतलब होगा कोई भी प्रकृत व्यक्ति जिसकी नियुक्ति या चयन कंपनी के निदेशक या अधिकारी के तौर पर हुई हो और जो निदेशक या अधिकारी के रुप में बीमाधारक की ओर से कार्य करते हों।