IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 3 Of 38

Go to:

  • दायित्व बीमा के मूलभूत सिद्धांत भी वही हैं जो अन्य बीमा संविदाओं के हैं अर्थात् बीमायोग्य हित, क्षतिपूर्ति, प्रस्थापन, अंशदान तथा परम सद्धाव।
  • दायित्व बीमा के अंतर्गत दावों का भुगतान बीमाधारक को न करते हुए बीमाधारक की ओर से व्यक्तियों को किया जाता है अर्थात् जनता या बीमाधारक के कर्मचारियों को, जो भी मामला हो।
  • दायित्व बीमा के अंतर्गत बीमाधारक द्वारा बीमाकर्ताओं की सहमति से दावों का निपटान एवं उनके बारे में बातचीत की जाती है। पॉलिसी के अंतर्गत बीमाकर्ताओं की लिखित सहमति से बीमाधारक की ओर से खर्च की गयी कानूनी लागत की प्रतिपूर्ति की जाती है।
  • टाॅर्ट का मतलब होता है सिविल गलती जो किसी कर्तव्य के भंग से उत्पन्न होती है और जिससे दीवानी कार्यवाही होती है और जिसके लिए क्षतिपूर्ति या हर्जाना वसूल किया जा सकता है।
  • टाॅर्ट कानून प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर यह दायित्व अधिरोपित करता है कि वह अपने कार्यकलाप और व्यवहार को इस तरह विनियमित करे कि दूसरे लोगों को कोई चोट या उनकी सम्पत्ति को नुकसान न पहुंचने पाये।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®