IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 31 Of 38

Go to:

  • इस प्रकार के बीमा हेतु हमेशा प्रस्ताव पत्र की जरुरत पड़ती है और इसके साथ अनिवार्यतः नवीनतम लेखापरीक्षित लेखे तथा आयकर विवरणियां संलग्न की जानी चाहिए।
  • भूल एवं चूक पॉलिसियां कई सारे व्यवसायिकों को जारी की जाती हैं।
  • ऐसी पॉलिसियों के लिए कोई मानक शब्दावली नहीं होती है।
  • इन दायित्वों का अभी तक भारतीय कानूनी न्यायालयों में परीक्षण नहीं किया गया है।
  • ये पॉलिसियां सभ्दावपूर्वक की गयी या होने वाली भूल एवं चूक के कारण होने वाले व्यावसायिक कर्तव्य भंग के परिणामस्वरुप दूसरों को पहुंचने वाली हानि या क्षति आवरित करती हैं।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®