IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 33 Of 38
Go to:
क्लिनिकल परीक्षण में सहभागिता के परिणामस्वरुप होने वाली मौत या क्षति या शरीर पर होने वाली किसी प्रतिकूल प्रतिक्रिया हेतु लोगों की ओर से किये जाने वाले दावे क्लिनिकल परीक्षण दायित्व पॉलिसी के अंतर्गत आवरित किये जाते हैं।
यूके और यूएसए के बाजारों में निम्न प्रकार की दायित्व पॉलिसियां विद्यमान हैं : उत्पाद गारंटी पॉलिसी, गृहस्वामी सम्पत्ति दायित्व पैकेज पॉलिसी, फार्म दायित्व, मद्य दायित्व पॉलिसी, प्रदूषण दायित्व पॉलिसी, नाभिकीय ऊर्जा दायित्व, कर्मकार क्षतिपूर्ति पॉलिसी
दायित्व संबंधी सभी दावों की कुछ न कुछ समान विशेषताएं रहती ही हैं। सबसे पहले जिन तीन महत्वपूर्ण प्रश्नों का निर्धारण करना होता है वे हैं : क्या बीमाधारक का दावाकर्ता के प्रति कानूनन कोई दायित्व बनता है ?, क्या पॉलिसी की शर्तों के अनुसार बीमाकर्ता का बीमाधारक के प्रति दायित्व बनता है ?, यदि उसका दायित्व बनता है तो देय दावा राशि कितनी है ?
दायित्व संबंधी दावों का निर्धारण करते समय तीन चरणों से गुजरना पड़ता है अर्थात्: - अधिसूचना, अन्वेषण और निपटान।
बीमाकर्ताओं को सूचना की आवश्यकता इसलिए पड़ती है ताकि वे दावे के आसपास रहे सभी हालातों की बारीकी से जांच - पड़ताल करते हुए सभी तथ्यपरक जानकारी इकट्ठा करते हुए तुरंत अन्वेषण शुर कर सकें। सूचना दिये जाने के बाद बीमाकर्तऔं की ओर से उपलब्ध कराये जाने वाले दावा फार्म को भी पूरी तरह भरकर भिजवाया जाना चाहिए।