IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 34 Of 38

Go to:

  • अन्वेषण कार्य जितनी जल्दी पूरा किया जा सके उतना ही अच्छा क्योंकि इससे ज्यादा सही और तथ्यपरक आंकड़े इकट्ठे किये जा सकते हैं।
  • किया जाने वाला दावा निपटान पॉलिसी के अंतर्गत दावा शृंखला क्लॉज के अंतर्गत आने वाली क्षतिपूर्ति की सीमाओं और साथ ही अनिवार्य / स्वैच्छिक आधिक्य, यदि लागू हो, के अध्यधीन रहता है।
  • दावा निपटान हो जाने के बाद जिन पहलुओं पर ध्यान दिया जाना होता है वे हैं : "अंशदान" की शर्त के अंतर्गत की जाने वाली वसूलियां (व्यवहार में ऐसा मुश्किल से ही होता है), "प्रस्थापन" कार्यवाहियों के अंतर्गत की जाने वाली वसूलियां
  • दावा भुगतान कर दिये जाने के बाद जितने का भुगतान किया जाता है उतनी ही राशि से क्षतिपूर्ति सीमा प्रति कोई वर्ष कम हो जाती है।
  • यदि दावा धोखाधड़ीयुक्त पाया गाया या महत्वपूर्ण गलत बयानी के बावजूद बीमा जारी रखा गया हो तो पॉलिसी के अंतर्गत कोई भी दायित्व उत्पन्त नहीं होगा।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®