IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 6 Of 38

Go to:

  • 9. सेवाओं से तात्पर्य है किसी भी प्रकार की सेवा जो उसके संभाव्य उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाती है और इसमें बैंकिंग, वित्तीयन, बीमा, परिवहन, संसाधन, विद्युतीय या अन्य ऊर्जा सेवाओं की आपूर्ति, बोर्डिंग या लॉजिंग या दोनों ही, आवास निर्माण, मनोरंजन, मनोविनोद, समाचार या अन्य जानकारी देने का समावेश है पर इसमें निःशुल्क या किसी व्यक्तिगत सेवा संविदा के अधीन दी जाने वाली कोई भी सेवा शामिल नहीं है
  • टाॅर्ट या अपकृत्य का मतलब होता है सिविल गलती जो किसी कर्तव्य के भंग से उत्पन्न होती है और जिससे दीवानी कार्यवाही होती है और जिसके लिए क्षतिपूर्ति या हर्जाना वसूल किया जा सकता है। टाॅर्ट अपमानजनक लेख, अपमानजनक बात या हमले के रुप में हो सकता है
  • टाॅर्ट और अपराध में अंतर होता है क्योंकि टाॅर्ट किसी व्यक्ति / व्यक्तियों के निजी अधिकारों को भंग करना होता है जबकि सार्वजनिक अधिकारों को भंग करना अपराध कहलाता है, जिससे पूरा समाज प्रभावित होता है।
  • टाॅर्ट और संविदा भंग करने में भी अंतर होता है क्योंकि टाॅर्ट के मामले में संबंधित पार्टियों में परस्पर कोई संविदाजन्य संबंध या मेल नहीं होता है जबकि संविदा के मामले में संबंध रहता है।
  • दायित्व बीमा के संदर्भ में, टाॅर्ट दो प्रकार का होता है : उपेक्षा या लापरवाही और न्यूसेंस या उपताप।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®