IC74 - दायित्व बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 7 Of 38

Go to:

  • उपेक्षा या लापरवाही से तात्पर्य है सावधानी या देखरेख का अभाव। यदि किसी क्षतिग्रस्त पार्टी के प्रति देखरेख का कर्तव्य विद्यमान रहता है और यदि उस कर्तव्य भंग के कारण कोई चोट या क्षति पहुंचती है तो लापरवाही के लिए सिविल कार्यवाही की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, कर्तव्य भंग तथा चोच या क्षति में परस्पर अनियत संबंध होना चाहिए।
  • डोनोघ बनाम स्टिवेंसन मामले में देखरेख के कर्तव्य हेतु एक महत्वपूर्ण सिद्धांत की शुरुआत की गयी जिसे लॉर्ड एटकिन्स का पड़ोस सिद्धांत के नाम से जाना जाता है। इसके अंतर्गत यह निर्णय लिया जाता है कि देखरेख का कर्तव्य कब उत्पन्न होता है और इस देखरेख के कर्तव्य के लिए कौन जिम्मेदार होता है।
  • वेगन मौंड मामले में पूर्वानुमेयता के परीक्षण की शुरुआत की गयी थी जिसके अनुसार प्रतिवादी का किसी भी प्रकार की क्षति के लिए दायित्व बनेगा जो अत्यंत असामान्य मामले में भी घटित होने के लिए यथोचित पुर्वानुमेयोग्य हो।
  • एक कानूनी कहावत प्रतिवादी उच्चतर होता है (respondent superior) के अनुसार नियोक्ता अपने कर्मचारी की लापरवाही के लिए जिम्मेदार होता है।
  • न्यूसेंस का मतलब होता है भूलचूलयुक्त कृत्य जो गैरकानूनी तरीके से दूसरे व्यक्ति की भूमि के प्रयोग या मनोरंजन या उससे संबंधित किसी अधिकार में बाधा पहुंचाते हैं। न्यूसेंस दो प्रकार का होता है सार्वजनिक न्यूसेंस और निजी न्यूसेंस।

IC 74 दायित्व बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®