IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 12 Of 25

Go to:

  • बैंकर्स की ब्लैंकेट क्षतिपूर्ति पॉलिसी धन और या बीमाधारक द्वारा निरंतर प्रतिभूति और पॉलिसी में निर्दिष्ट अवधि के दौरान हुई प्रत्यक्ष हानि के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करती है।
  • पॉलिसी निम्नलिखित आकस्मिकताओं के विरुद्ध क्षतिपूर्ति प्रदान करती है : - परिसरों में, परिवहन में, जालसाजी या परिवर्तन, बेईमानी, दृष्टिबंधक माल, पंजीकृत डाक प्रेषण, मूल्यांकक, जनता एजेंट
  • हर एक और प्रत्येक हानि के मामले में बीमाधारक को एक अतिरिक्त वहन करना है। यदि दावे ऊपरोक्त i से v तक आकस्मिकताओं के तहत हैं तो बीमित को प्रत्येक हानि का 25 प्रतिशत या मूल बीमित राशि का 2 प्रतिशत वहन करना होगा, जो भी अधिक हो, पर रु.50000 से अधिक न हो। यदि दावे vi से viii तक के संबंध में हो तो बीमाधारक को हर और प्रत्येक दावे के लिए 25 प्रतिशत वहन करना होगा।
  • हानि के भुगतान पर बीमित राशि के स्वतः बहाली के लिए पॉलिसी में एक प्रावधान है।
  • प्रस्तावक को किसी हानि के लिए बीमा कंपनी की देयता की जो सीमा होती है, के लिए बीमित राशि का चयन करना है। यह राशि मूल बीमित राशि के रूप में जानी जाती है।

IC 78 विविध बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®