IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 16 Of 25
Go to:
ब्लड स्टॉक बीमा अवधि के दौरान निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में (उसके अन्दर परिवहन शामिल है) घटित अथवा सम्पर्क में आयी बीमारी अथवा रोग, दुर्घटना से घटित मृत्यु के फलस्वरूप घोड़े की हानि के विरुद्ध पॉलिसी क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराती है।
पालतू कुत्ता बीमा के मामले में 2 महीने से लेकर 8 वर्ष तक की आयु वाले विशुद्ध प्रजनित या संकर किस्म के कुत्तों, रखवाली करने वाले कुत्तों तथा भेड़-बकरियों की रखवाली करने वाले कुत्तों को आवरित किया जाता है।
पैकेज पॉलिसियाँ वे पॉलिसियाँ हैं जिनमें एक एकल पॉलिसी में विभिन्न आवरण संयोजित होते हैं।
दुकानदार की बीमा पॉलिसी आवरण में आमतौर पर 11 खंड हैं जिनमें आग द्वारा भवन / सामग्रियों की हानि या नुकसान, दुर्घटना / दुर्भाग्य के कारण पारगमन में धन की हानि तथा तृतीय पक्ष के मृत्यु / चोट के लिए बीमाधारक की कानूनी देयता आदि आवरित होती है।
गृहस्वामी की बीमा पॉलिसी विभिन्न जोखिमों जैसे कि चोरी के कारण सामग्रियों की हानि या नुकसान या भारत में कहीं भी यात्रा के समय दुर्घटना या दुर्भाग्य से व्यक्तिगत सामानों की हानि आदि से सुरक्षा प्रदान करती है।