IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 20 Of 25
Go to:
इस प्रकार, वे आवरण जो ग्रामीण लोगों के जोखिम को आवरित करने पर केन्द्रित हैं, ग्रामीण बीमा के नाम से जाने जाते हैं।
पहले ये बीमा बाज़ार संविदा द्वारा नियंत्रित होते थे और इस अध्याय में इसकी चर्चा की गयी हैं। तथापि, इस समय, प्रत्येक कंपनी को ऊपर वर्णित आईआरडीए के नियमों के अनुरूप होना आवश्यक है और उनकी अपनी स्वयं की बीमांकन पॉलिसी होनी चाहिए।
इन पॉलिसियों के शीर्षक प्रत्येक कंपनी के अलग-अलग हो सकते हैं पर इनके आवरण मोटे तौर पर कुछ भिन्नताओं के बावजूद एक जैसे होने चाहिए।
बीमा के प्रयोजन के लिए शब्द 'पशु' निम्नलिखित आयु सीमा के भीतर दिए हुए पशु के संदर्भ में है, चाहे वह देशी, विदेशी या वर्णसंकर हों।
कुक्कुट का मतलब होता हैं पक्षियों की वह प्रजातियाँ जो संडे, मांस या पंख के लिए पाली जाती हैं और इसमें मुर्गी, बतख, कलहंस, टर्की, गिनी फॉल्स आदि शामिल होते हैं।