IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 22 Of 25
Go to:
नियोजित विकास के लाभ को ग्रामीण आबादी के छोटे किसानों और बंचित वर्गों में प्रसार करने के क्रम में विशेष कार्यक्रम, जो इन वर्गों के लोगों के अनुकूल हों, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए हैं।
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आईआरडीपी) एक केंद्र प्रायोजित है जो आधे-आधे के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वित्तपोषित है।
बाजार समझौते पशु, मुर्गी पालन, भेड़ और बकरियों, कार्य-घोड़ें इत्यादि, ऊँट तथा चिंराट और झींगों के लिए जी.आई.सी. द्वारा प्रारूपित है।
पॉलिसी के अंतर्गत "गरीब परिवारों' को परिभाषित किया गया है जिसमें वे भूमिहीन मज़दूर परिवार, पारंपरिक कारीगरों के परिवार इत्यादि आते हैं जिनकी कुल वार्षिक आय रु.7200/- से ज्यादा न हो।
बहुत गरीब परिवारों' को योजना के अंतर्गत परिभाषित किया गया है तथा इसमें भूमिहीन मज़दूर, छोटे किसान इत्यादि शामिल हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु.4800/- से अधिक नहीं होती है।