IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 24 Of 25

Go to:

  • मधुमक्खी बीमा कोऑपरेटिव सोसाइटी से संबंधित मधुमक्खी के छत्तों और / या मधुमक्खियों की बस्ती पर लागू होता है। मधुमक्खी के छत्ते और / या मधुमक्खी की बस्ती को सभी आकस्मिक हानि या क्षति के संबंध में कवर (आवरण) मिलता है।
  • कृषि पंप सेट बीमा केवल कृषि उद्देश्यों के लिए प्रयुक्त अपकेंद्री पंप सेटों (बिजली और डीजल) पर प्रदान की जाती है।
  • असफल कुएँ की बीमा खुदे, कुएँ, बोअर वेल या खुदे-सह-बोअर वेल पर लागू होती है।
  • लिफ़्ट सिंचाई बीमा विशेष कारणों से हुई अप्रत्याशित एवं आकस्मिक भौतिक हानि के विरुद्ध क्षतिपूर्ति प्रदान करती है।
  • नमक कार्य बीमा मिट्टी कार्य / गारे का कार्य तथा प्लेटफॉर्म पर एकत्रित नमक को निम्नलिखित जोखिमों के विरुद्ध आवरित करता है : i. तूफ़ान, चक्रवात, बाढ़ तथा संबंधित संकट।, ii. बेमौसमी वर्षा (मौसम विभाग की घोषणा के अनुसार)

IC 78 विविध बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®