IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 7 Of 25

Go to:

  • यह पॉलिसी चोरी द्वारा हुए नुकसान या क्षति वाली सामग्रियों को आवरित करती है और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, कारखानों, गोदामों, दुकानों आदि के लिए उपलब्ध है।
  • मानक चोरी और सेंधमारी बीमा पॉलिसी परिसर में वास्तविक और जबरन प्रवेश करके चुराई हुई संपत्ति या वास्तविक जबरन और हिंसक बहिर्गमन द्वारा किए हुए चोरी को आवरित करती है।
  • एक चोरी (व्यवसाय परिसर) बीमा पॉलिसी के तहत अपवर्जन में आग, दंगे / हड़ताल और आतंकवाद के कारण हुए नुकसान शामिल हैं।
  • हानि की परिस्थितियों की सूचना बीमा कंपनी को देने के लिए तुरंत सूचना किसी भी घटना पर दी जानी चाहिए जिसके लिए पॉलिसी के तहत दावा बनता हो।
  • चोरी बीमा के प्रस्ताव प्रपत्र में प्रस्तावक का नाम, पता, परिसर की स्थिति और मद वार प्रस्तावित राशि की स्थिति से संबंधित प्रश्न शामिल हैं।

IC 78 विविध बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®