IC78 - विविध बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 8 Of 25

Go to:

  • बीमाकृत संपत्ति, बीमाकृत संपत्ति जिसमें हो, उन परिसरों की प्रकृति और लिए गए सुरक्षा उपाय, चोरी बीमा के लिए महत्वपूर्ण अभिगोपन विचार हैं।
  • पॉलिसियों की कुछ महत्वपूर्ण प्रकार पूर्ण मान पॉलिसियाँ, प्रथम हानि पॉलिसियाँ और फ्लोटिंग पॉलिसियाँ हैं।
  • चोरी का जोखिम सहित चोरी (निजी निवास) बीमा पॉलिसी, सभी जोखिम बीमा पॉलिसियाँ और सामान बीमा पॉलिसी आदि कुछ पॉलिसियाँ हैं।
  • चोरी बीमा दावों के तुरंत निपटान को सुनिश्चित करने के लिए बीमा कंपनियों को दावे की माँग करते हुए घटना के बारे में तुरंत लिखित रूप से बताना चाहिए।
  • किसी भी दावे की देयता पॉलिसी की शर्तों और वारंटियों के साथ बीमाधारक के अनुपालन पर निर्भर होता है।

IC 78 विविध बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®