IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 19 Of 30
Go to:
जीवन बीमा पॉलिसी के मामले में, जोखिम की निरंतरता या अन्यथा पॉलिसी लेते समय उसमें दर्शाए गए नियम और शर्तों पर निर्भर करेगी।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत, बीमाकर्ताओं के पास 'प्रीमियम की प्राप्त न होना या चेक का समाशोधित न होना' तृतीय पक्ष के मुआवजे के भुगतान के खिलाफ एक बचाव के रूप में नहीं हो सकता।
कुछ श्रेणियों के बीमा के लिए धारा 64 वीबी (आई) के प्रावधानों में छूट है।
आयुष उपचार का मतलब है 'आयुर्वेद, योगा एवं नेचरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी प्रणालियों के तहत चिकित्सकीय और / या अस्पताल में भर्ती करके किया जाने वाला उपचार।
कैशलेस सुविधा का मतलब है बीमा कंपनी की ओर से टीपीए द्वारा बीमाधारक को प्रदान की गयी एक ऐसी सुविधा जहाँ पॉलिसी के नियमों एवं शर्तों के अनुसार बीमाधारक द्वारा कराये गए उपचार के खर्चों के लिए भुगतान, पूर्व - प्राधिकार द्वारा स्वीकृत सीमा तक सीधे बीमा कंपनी द्वारा नेटवर्क प्रदाता को किया जाता है।