IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 18 Of 30

Go to:

  • एफआईयू के लिए किए गए लेनदेन के अभिलेख लेनदेन की घटना की तारीख से 10 साल के लिए बनाए रखे जाने चाहिए
  • बीमा प्रीमियम आमतौर पर जोखिम में वृद्धि के साथ बढ़ता है।
  • आईआरडीएआई (प्रीमियम प्राप्त करने के तरीके) विनियम प्रीमियम के भुगतान के वैकल्पिक तरीकों को निर्धारित करते हैं।
  • बीमा कानून सन् 1938 की धारा 64 वीबी के अनुसार, बीमाकर्ता केवल बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम को प्राप्त करने के बाद जोखिम पर होगा, उन मामलों को छोड़कर जहाँ प्रीमियम का नकद भुगतान किया गया है।
  • सामान्य बीमा पॉलिसी के मामले में, जहां प्रदाता या पॉलिसी धारक बीमाकर्ता द्वारा प्रेषित प्रेषण जारी नहीं किया जाता है, पॉलिसी को शून्य रूप में माना जाएगा जैसे कि कोई पॉलिसी मौजूद ही नहीं है।

IC14 बीमा व्यवसाय का विनियमन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®