IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 30 Of 30
Go to:
आईआरडीएआई ने बीमा कंपनियों के लिए लाइसेंस देने, प्रीमियम निवेश, सॉल्वेंसी मार्जिन, मानकीकरण और बीमा उत्पादों के मूल्य से संबंधित नियम और विनियमन निर्धारित किये हैं।
पिछले दो दशकों में, दुनिया भर में बीमा विनियमन में कई सुधार हुए हैं और कई अंतरराष्ट्रीय निकायों ने बीमा सुधार में योगदान दिया है।
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सुपरवाइजर्स (आईएआईएस) बीमा के बेहतर विनियमन और विकास के लिए कार्यरत एक पूर्णकालिक संस्था है।
आईएआईएस वैश्विक बीमा सिद्धांत, मानक और मार्गदर्शन पत्र जारी करता है, बीमा पर्यवेक्षण से संबंधित मुद्दों पर प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान करता है, और बीमा पर्यवेक्षकों के लिए बैठकों एवं सेमिनारों का आयोजन करता है।