Important Points for IC 22 जीवन बीमा - लेखन Exam

Page 29 Of 39

Go to:

  • जीवन बीमा बीमांकन के संदर्भ में प्रौढ़ व्यक्तियों में पाये जाने वाले हाइपोथायरॉइडिज्म के मामलों में कोई अतिरिक्त जोखिम नहीं दिखाई देता। केवल कॉरोनरी धमनी की बीमारी ही बताती है कि यथोचित रोग निदान नहीं हुआ है।
  • थायरॉइड ग्रंथि का असामान्य तरीके से बढ़ना उसकी जगह पर सूजन आ जाने या थायरॉइड के भीतर ही सूजन के रुप में बहुसंख्यक उभारों के तौर पर दिखाई देने लगता है।
  • मूत्र प्रणाली के घटकों में गुर्दों, मूत्र वाहिनियों, मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग का समावेश रहता है।
  • गुर्दे शरीर में मूत्र का निर्माण करते हुए अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर उतसर्जित करने में सहायता करते हैं।
  • गुर्दे को दो विशेष भागों में बांटा जा सकता है : कॉर्टेक्स तथा मेड्यूला

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®