मूत्र वाहिनियों के माध्यम से मूत्राशय में मूत्र एकत्रित होता है। मूत्राशय एक खंड की तरह होता है जिसमें पेशाब भर जाने के बाद ही वह शरीर से बाहर निकलता है।
मूत्र नली एक ट्यूब की तरह होती है जो मूत्राशय से होकर शरीर में मूत्रद्वार तक आती है जहां से पेशाब बाहर निकलता है।
यादृच्छिक नमूने के तौर पर जब मूत्र में प्रोटीन की मात्रा 20 मिलिग्राम / dl से अधिक हो जाती है तो प्रोटीन की इस अतिरिक्त मात्रा को प्रोटीनूरिया कहा जाता है।
यदि मूत्र में अल्बुमिन की उपस्थिति 3 मिग्रा से अधिक पाई जाती है तो उसे अल्बूमिनुरिया कहते हैं।
प्रोटीनूरिया और अल्बुमिनुरिया इस बात का संकेत हैं कि गुर्दे किसी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।