Important Points for IC 22 जीवन बीमा - लेखन Exam

Page 33 Of 39

Go to:

  • चिरकालिक प्रतिरोधी फुसफुसीय बीमारी (Chronic obstructive pulmonary disease) या लंबे समय तक बने रहने वाला ब्रॉन्काइटिस चिरकालिक प्रतिरोधी फुसफुसीय बीमारी का विस्तारित रुप होती है जिसे वायुप्रवाह में आने वाले व्यवधान के नाम से जाना जाता है।
  • तीव्र ब्रॉन्काइटिस बच्चों और बड़ों में आमतौर पर पाया जाता है तथा सामान्यतया यह फेफड़ों में होने वाले संक्रमण से होता है।
  • चिरकालिक ब्रॉन्काइटिस को इस प्रकार परिभाषित किया गया है कि जिसमें लगतार दो वर्ष तक कम से कम तीन महीनों के दौरान बार-बार खांसी आती रहती है और थूक का निर्माण होता है तथा इसके पीछे कोई ऐसी बीमारी भी नहीं होती जिसे खांसी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सके।
  • ऐसे व्यक्तियों के लिए हामीदारी के मामले में जो तीव्र ब्रोंकाइटिस के कभी-कभी हमलों से पीड़ित होते हैं, जो उपचार के साथ हल करता है, किसी विशेष रेटिंग को आकर्षित नहीं करता है।
  • चिरकालिक ब्रॉन्काइटिस से पीड़ित व्यक्तियों के बीमांकन के मामले में बीमांकनकर्ता बीमांकन हेतु विशेष शर्तों का प्रस्ताव रख सकते सकते हैं जो हल्के दर निर्धारण (प्रतिवर्ती चरण, गैर-धूम्रपानकर्ता) से लेकर नकारण (गंभीर, अप्रतिवर्ती चिरकालिक ब्रॉन्काइटिस, जो विशेषतया धूम्रपान करने वालों में पाया जाता है) तक हो सकता है।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®