वातस्फीति फेफड़े की चिरकालिक बीमारी होती है। यह पाया गया है कि वातस्फीति अक्सर चिरकालिक ब्रॉन्काइटिस के साथ होती है।
तपेदिक कीटाणुओं के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया से होता है।
जब तपेदिकग्रस्त व्यक्ति छींकता, खांसता या बात करता है तो वह सामने वाले व्यक्ति में भी फैल जाता है।
किसी जीवन बीमाधारक व्यक्ति के मामले में जिसे तपेदिक हुआ हो, बीमांकनकर्ताओं के लिए यह जरुरी है कि वे जीवन बीमाधारक या उपचारकर्ता चिकित्सक से एक प्रश्नावली भरा कर ले लें।
पाचन प्रक्रिया मुंह से प्रारंभ होकर बड़ी आंत में जाकर रुकती है।