IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 31 Of 67

Go to:

  • संपत्ति का अंतरण अधिनियम 1882 की धारा 58 में, गिरवी को, किसी विशिष्ट अचल संपत्ति में हित के अंतरण को, ऋण के पुनर्भुगतान हेतु सुरक्षा के रूप में परिभाषित किया गया है।
  • जीवन बीमा सुरक्षा पॉलिसी, यद्यपि एक चल संपत्ति है, यह एक कार्रवाई योग्य दावा है जिसका अंतरण, बीमा सुरक्षा अधिनियम की धारा 38 (हस्तांतरण) द्वारा विनियमित है।
  • पॉलिसी के समर्पण मूल्य के अंदर लिया गया ऋण, बीमा सुरक्षा अधिनियम, 1938 की धारा 27ए के तहत अनुमोदन प्राप्त निवेश होता है।
  • संविधान, निम्नलिखित को कानून बनाने का अनन्य अधिकार प्रदान करता है - संसद को, "संध सूची" में उल्लिखित किसी भी विषय के संबंध में - राज्य विधान सभा को, "राज्य सूचि" में उल्लिखित विषयों के संबंध में - दोनों-संसद एवं राज्य विधान सभा को, समवर्ती सूची में उल्लिखित विषयों के संबंध में।
  • भारतीय स्टैंप अधिनियम, 1899 के तहत, अधिनियम की अनुसूची। के विभाग घ के अनुच्छेद 47 के तहत बीमा सुरक्षा की पॉलिसी पर, स्टैंप शुल्प प्रभार्य होता है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®