IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 32 Of 67

Go to:

  • भारत में निष्पादित लिखतें, जिन पर शुल्क प्रभार्य होता है तथा शुल्क की राशि का विवरण अधिनियम की अनुसूची। में उल्लिखित है।
  • बीमा सुरक्षा अनुबंधों पर देय स्टैंप शुल्क, प्रत्येक 1000 रु. की बीमाकृत राशि अथवा 1000 रु. से अधिक अंश हेतु 20 पैसे होता है।
  • लिखतें, जो शुल्क से प्रभार्य होती हैं और भारत में निष्पादित की जाती हैं, का मुद्रांकन, निष्पादन से पहले अथवा निष्पादन के दौरान किया जाता है।
  • स्टैंप शुल्क की राशि के भुगतान की अस्पष्टता की स्थिति में, यदि भुगतान करना हो तो ऐसी स्थिति में, यदि भुगतान करना हो तो ऐसी स्थिति में, भुगतान की जाने वाली राशि के संबंध में अस्पष्टता होने पर, मामले को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • जहाँ कलेक्टर, उनके समक्ष प्रस्तुत मामले के संबंध में निश्चित नहीं हो, तो वे, मामले को मुख्य नियंत्रण राजस्व प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

MODELEXAM MODELEXAM®