IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 48 Of 67

Go to:

  • अप्रत्यक्ष करों में बिक्री कर, चुंगी, वैट, उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क इत्यादि शामिल हैं।
  • आयकर अधिनियम में कर योग्य आय की गणना, कर स्लैब के अनुसार देय कर की गणना, मूल्यांकन, अपील एवं जुर्माना आदि की प्रक्रिया के लिए प्रावधान हैं।
  • आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 2 (24) में आय के साथ-साथ अन्य लाभ एवं मुनाफा, लाभांश, पूंजीगत लाभ, परिलाभ आदि परिभाषित हैं।
  • निर्धारण दो चरणों की प्रक्रिया है : कुल कर योग्य आय की गणना एवं देय कर का निर्धारण।
  • निर्धारिती एक व्यक्ति या एक फर्म या कंपनी या अन्य कोई है जिस के द्वारा कोई कर या कोई अन्य राशि (ब्याज या जुर्माना) आयकर अधिनियम के अंतर्गत देय है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष