IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 49 Of 67
Go to:
जिस वर्ष की आय पर कर लगाया जाता है उसे 'गत वर्ष' कहा जाता है।
निर्धारण वर्ष वह वर्ष है जिसमें पिछले वर्ष की आय का कराधान के लिए निर्धारण किया जाना है।
प्रत्येक वित्तीय वर्ष गत वर्ष के साथ-साथ निर्धारण वर्ष भी होता है।
आय के शीर्षकों में शामिल हैं : वेतन, गृहसंपत्ति से आय, व्यापार या पेशे से लाभ या मुनाफा, पूंजीगत लाभ एवं अन्य रत्रोतों से आय।
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), पांच वर्षीय बैंक सावधि जमा, सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस), जीवन बीमा, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूएलआईपी), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (एनएससी), पेंशन प्लान, होम लोन प्रिंसिपल चुकौती, बच्चों के लिए भुगतान की गई ट्यूशन फीस में किए गए निवेश के लिए धारा 80 सी के अंतर्गत कटौती की अनुमति है।