IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 12 Of 41

Go to:

  • डेटा स्वास्थ्य बीमा व्यवसाय के महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। इसका इस्तेमाल विभिन्न विभागों में पॉलिसी डिजाइन, व्यावसायिक प्रदर्शन की निगरानी, उत्पाद के मूल्य निर्धारण, वित्तीय रिपोर्टिंग, संपत्ति देयता प्रबंधन आदि जैसे विभिन्न प्रयोजनों के लिए किया जाता है।
  • आईआरडीए के अनुसार बीमा कंपनियों / टीपीए को निर्धारित प्रारूप में समय - समय पर डेटा इकट्ठा करने और उसकी रिपोर्ट करने की आवश्यकता होती हैः तालिका ए में पॉलिसी का डेटा, तालिका सी में दावे का डेटा और बकाया दावे का डेटा।
  • डेटा वेयरहाउस किसी संगठन के इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहित डेटा का एक भंडार (रिपोजिटरी) है जिसे रिपोर्टिंग और विश्लेषण की सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • आईआरडीए ने शोधकर्ताओं और नीति निर्धारकों को इस क्षेत्र के बारे में विश्वसनीय और सटीक डेटा के संग्रहण, मिलान और प्रसार का कार्य पूरा करने के लिए बीमा सूचना ब्यूरो (आईआईबी) का गठन किया है।
  • लिखित प्रीमियम एक विशेष अवधि (पॉलिसी वर्ष) में बीमा कंपनी पॉलिसी के प्रभावी जीवन में पॉलिसी के बीते हुए समय के अनुपात के आधार पर "अर्जित" मानती है।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®