IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 29 Of 41

Go to:

  • भारतीय बाजार में स्वास्थ्य बीमा उत्पादों पर ज्यादातर 'अस्पतालीकरण क्षतिपूर्ति उत्पादों का वर्चस्व है।
  • अस्पताल में भर्ती क्षतिपूर्ति उत्पाद व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में होने वाले खर्च से संरक्षित करते हैं।
  • व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसियाँ बीमित व्यक्ति को आकस्मिक मृत्यु एवं दुर्घटना के कारण किसी भी प्रकार की विकलांगता से बचाती हैं, एवं मृत्यु या दुर्घटना से उत्पन्न स्थायी विकलांगता की स्थिति में एकमुश्त लाभ भुगतान एवं अस्थायी विकलांगता के लिए साप्ताहिक मुआवजे जैसी सुविधाएँ प्रदान करती हैं।
  • गंभीर बीमारी लाभ उत्पाद कैंसर, किडनी विफलता आदि जैसी खतरनाक बीमारियों के विरुद्ध आवरण प्रदान करते हैं एवं ऐसी गंभीर बीमारी के निदान पर या कुछ प्रक्रियाओं से गुजरने पर बीमाधारक को एकमुश्त राशि प्रदान करते हैं।
  • दैनिक नकद लाभ, अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ी आकस्मिक लागतों को आवरित करने के लिए बाजार में उपलब्ध एक अभिनव उत्पाद है जो अस्पतालीकरण पॉलिसी के अंतर्गत आवरित नहीं किया जाता है।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®