IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 30 Of 41

Go to:

  • उच्च कटौती अस्पताल क्षतिपूर्ति आवरण टॉप-अप आवरण हैं जो चुनी गई कटौती राशि से परे 1 लाख से 5 लाख रु तक का आवरण प्रदान करते हैं एवं उन व्यक्तियों के लिए उपयुक्त हैं जिनके पास क्षतिपूर्ति पॉलिसियों में कम बीमा राशि है।
  • समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रोग प्रबंधन, बाह्य रोगी आवरण, एचएसए, वरिष्ठ नागरिक उत्पाद, सूक्ष्म बीमा एवं अंतर्राष्ट्रीय आवरण उत्पाद जैसे कई नवीन स्वास्थ्य बीमा उत्पाद बाजार में आ रहे हैं।
  • स्वास्थ्य बीमासुरक्षा, रुग्णता की अवधारणा पर आधारित है जिसे किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने या बीमार पड़ने के जोखिम के रूप में परिभाषित किया जाता
  • जोखिमअंकन, जोखिम के चयन एवं जोखिम के मूल्यांकन की प्रक्रिया होती है।
  • जोखिम और कारोबार के बीच एक उचित संतुलन स्थापित करने के लिए जोखिम अंकन की आवश्यकता होती है तथा जिससे संगठन (बीमाकर्ता

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

MODELEXAM MODELEXAM®