IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 7 Of 41

Go to:

  • बीमालेखन जोखिम का सही तरीके से आकलन करने और उन शर्तों को तय करने की प्रक्रिया है जिन पर बीमा कवर प्रदान किया जाना है। इस प्रकार, यह जोखिम के चयन और जोखिम के मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया है।
  • स्वास्थ्य बीमा रुग्णता की परिभाषा पर आधारित है जिसे किसी व्यक्ति के रोगी या बीमार होने के जोखिम के रूप में परिभाषित किया जाता है।
  • बीमालेखन जोखिम के चयन और जोखिम के मूल्य निर्धाण की प्रक्रिया है।
  • बीमालेखन जोखिम और व्यवसाय के बीच एक उचित संतुलन बनाने के लिए आवश्यक है जिससे प्रतिस्पर्धिता के साथ - साथ संगठन (बीमा कंपनी) की लाभप्रदता को बनाए रखना संभव होता है।
  • किसी व्यक्ति की रुग्णता को प्रभावित करने वाले कुछ कारकों में उम्र, लिंग, आदतें, पेशा, शारीरिक गठन, पारिवारिक इतिहास, पिछली बीमारी या सर्जरी, वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति और निवास का स्थान शामिल हैं।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®