IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 8 Of 41

Go to:

  • बीमालेखन के मुख्य सिद्धांत हैःं परम सद्भाव, बीमा योग्य हित, क्षतिपूर्ति, योगदान और आसन्न कारण।
  • बीमालेखन के महत्वपूर्ण साधन हैःं प्रस्ताव फॉर्म, उम्र का प्रमाण, वित्तीय दस्तावेज, मेडिकल रिपोर्ट और बिक्री रिपोर्ट।
  • चिकित्स्कीय बीमालेखन वह प्रक्रिया है जिसे स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाने के लिए बीमा कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
  • गैर - चिकित्सकीय बीमालेखन वह प्रक्रिया है जहां प्रस्तावक को किसी चिकित्सकीय परीक्षण से गुजरने की जरूरत नहीं होती है।
  • अंकीय रेटिंग विधि बीमालेखन में अपनाई जाने वाली वह प्रक्रिया है जिसमें जोखिम के प्रत्येक घटक के बारे में अंकीय या प्रतिशत मूल्यांकन किया जाता है।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®