IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 9 Of 41

Go to:

  • बीमालेखन प्रक्रिया तब पूरी हो जाती है जब प्राप्त जानकारी का सावधानी से मूल्यांकन कर लिया जाता है और इसे उचित जोखिम श्रेणियों में वर्गीकृत कर दिया जाता है।
  • समूह बीमा का बीमालेखन मुख्य रूप से औसत के नियम के आधार पर किया जाता है, जिसका मतलब है कि जब सजातीय समूह के सभी सदस्यों को एक समूह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कवर किया जाता है, तो समूह का घटक बनने वाले व्यक्ति बीमा कंपनी के विरुद्ध प्रतिकूल चयन नहीं कर सकते।
  • वेब्स्टर डिक्शनरी में अनुबंध (contract) को "दो या अधिक व्यक्तियों या पक्षों के बीच एक बाध्यकारी समझौता"; खास तौर परः जिसे कानूनी तौर पर लागू किया जा सकता है", के रूप में परिभाषित किया गया है।
  • एक अनुबंध में कई अनिवार्य तत्व शामिल होते हैं जैसे : प्रस्ताव और स्वीकृति, प्रतिफल, अनुबंध की क्षमता, फॉर्म की वैधता
  • स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बीमा कंपनी और बीमाधारक के बीच एक अनुबंध है।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®