IC38 - General Insurance Agent Exam - Hindi Study Notes - आईसी 38 - बीमा अभिकर्ता - सामान्य - परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स
Page 50 Of 60
Go to:
उपभोक्ता विवाद निवारण एजेंसियां प्रत्येक जिले और राज्य में और राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की गयी हैं।
जिला फोरम : - इस फोरम का अधिकार क्षेत्र उन शिकायतों को विचार के लिये लेना है जहां वस्तुओं या सेवाओं का मूल्य और क्षतिपूर्ति का दावा 20 लाख रुपए तक का है।
राज्य आयोग : - यह जिला फोरम की अपीलों पर सुनवाई करता है। इसका मूल अधिकार क्षेत्र उन शिकायतों को विचार के लिये लेना है जहां वस्तुओं / सेवाओंका मूल्य और क्षतिपूर्ति का दावा, यदि कोई है, 20 लाख रुपए से अधिक लेकिन 100 लाख रुपए से अधिक नहीं रहता है।
राष्ट्रीय आयोग (नैशनल कमीशन) : - इस अधिनियम के तहत स्थापित अंतिम प्राधिकरण राष्ट्रीय आयोग है। इसके पास मूल, अपीलीय पर्यवेक्षी अधिकार क्षेत्र है।
राष्ट्रीय आयोग (नैशनल कमीशन) - यह राज्य आयोग द्वारा पारित आदेश की अपीलों की सुनवाई कर सकता है और अपने मूल अधिकार क्षेत्र में यह ऐसे विवादों को विचार के लिये लेता है जहां वस्तुओं / सेवाओं का मूल्य और क्षतिपूर्ति का दावा 100 लाख रुपए से अधिक का है।