आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Page 31 Of 44

Go to:

  • परिवर्ती जीवन बीमा : आजीवन पॉलिसी का एक प्रकार है जहां पॉलिसी का मृत्यु लाभ और नकद मूल्य एक विशेष निवेश खाते के निवेश प्रदर्शन के अनुसार बदलता रहता है जहां प्रीमियम जमा किए जाते हैं।
  • एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आम तौर पर किसी दुर्घटना / रोग / बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दशा में बुनियादी खर्चों को कवर करती है
  • स्वास्थ्य बीमा के तहत आम तौर पर कवर किए जाने वाले खर्चों में शामिल हैं : - कमरे / बिस्तर का खर्च, आवासीय खर्च ,नर्सिंग के खर्चे, चिकित्सक की फीस ,नैदानिक परीक्षण ,ऑपरेशन थियेटर शुल्क और सर्जिकल उपकरणों और इसी तरह की चीजों से संबंधित खर्चे
  • आवासीय अस्पताल में भर्ती होना - बीमारी / चोट के लिए तीन दिनों से अधिक की अवधि के चिकित्सा उपचार को संदर्भित करता है जिसके लिए सामान्य स्थिति में अस्पताल / नर्सिंग होम में इलाज की आवश्यकता होती, लेकिन वास्तव में यह इलाज निम्नलिखित में से किसी भी परिस्थिति में भारत में घर पर ही रह कर कराया गया था अर्थात :
  • 1) रोगी की हालत ऐसी हैकि उसे अस्पताल / नर्सिंग होम में नहीं ले जाया जा सकता है।

IC 38 Life - Hindi (हिंदी)