आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Page 32 Of 44

Go to:

  • 2) रोगी को अस्पताल / नर्सिंग होम में आवासीय सुविधा की कमी के कारण वहाँ नहीं ले जाया जा सकता है।
  • फैमिली फ्लोटर पॉलिसी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का ही एक अन्य संस्करण है। यहां बीमा धन परिवार के सदस्यों के बीच घूमती रहता है।
  • फैमिली फ्लोटर में सामान्यत: पति, पत्नी और दो बच्चों को कवर किया जाता है।
  • विवाहितमहिला संपत्ति अधिनियम, 1874 की धारा 6 एक जीवन बीमा पॉलिसी के तहत पत्नीऔर बच्चों के लिए लाभों की सुरक्षा का प्रावधान करती है।
  • विवाहित महिला संपत्ति अधिनियम, 1874 की धारा 6 एक न्यास (ट्रस्ट) के गठन का भी प्रावधान करती है।

IC 38 Life - Hindi (हिंदी)

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®