आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Page 35 Of 44
Go to:
विवरणिका (प्रॉस्पेक्टस) बीमा कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक औपचारिक कानूनी दस्तावेज है जो उत्पाद के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
एजेंट प्राथमिक जोखिमाकंक है। जोखिम मूल्यांकन के लिए प्रासंगिक पॉलिसीधारक के सभी महत्वपूर्ण तथ्यों और विवरणों का खुलासा एजेंट द्वारा उसकी रिपोर्ट में किया जाना आवश्यक है।
स्वास्थ्य, आदतों, पेशा, आय और पारिवारिक विवरण की बातों का उल्लेख रिपोर्ट में किया जाना आवश्यक है।
नैतिक जोखिम में यह संभावना रहती है कि जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के परिणाम स्वरूप ग्राहक के व्यवहार में परिवर्तन हो सकता है और इस तरह के परिवर्तन से नुकसान की संभावना बढ़ जाएगी।
मनीलॉन्ड्रिंग (काले धन को वैध करना) अवैध धन के अवैध मूल को छिपा कर इसे अर्थव्यवस्था में लाने की प्रक्रिया है ताकि यह वैध तरिके से प्राप्त किया गया प्रतीत हो सके।