आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Page 34 Of 44

Go to:

  • प्रमुख व्यक्ति - कीमैन बीमा वह जीवन बीमा है जो उद्यम सुरक्षा प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाता है।
  • प्रमुख व्यक्ति बीमा पॉलिसियों का स्वामित्व आम गौर पर उद्यम के पास होता है और इनका उद्देश्य एक प्रमुख आय उत्पादक के नुकसान के साथ हुए नुकसान के लिए उद्यम की क्षतिपूर्ति करना और उद्यम को सतत बनाए रखने की सुविधा प्रदान करना है।
  • बंधक मुक्ति बीमा (एमआरआई - मॉर्गेज रिडेम्पशन इंश्योरेंस) - यह एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जो आवास ऋण लेने वालों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
  • एमआरआई - मॉर्गेज रिडेम्पशन इंश्योरेंस - यह मूल रूप से एक घटती टर्म जीवन बीमा पॉलिसी है जो एक बंधककर्ता द्वारा बंधक ऋण पर शेष राशि को चुकाने के लिए ली जाती है अगर इसकी पूर्ण अदायगी से पहले उसकी मृत्यु हो जाती है।
  • देनदारियों के मूल्य से परिसंपत्तियों के मूल्य की अधिकता अधिशेष है। अगर यह नकारात्मक होता है तो इसे एक दबाव के रूप में जाना जाता है।

IC 38 Life - Hindi (हिंदी)

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®