आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Page 43 Of 44

Go to:

  • जीवन बीमा कंपनी यु;यूलिप के मामले में यूनिट मूल्यों की गारंटी नहीं देती है।
  • यूनिट लिंक्ड पॉलिसियां - इन अनुबंधों के तहत लाभ भुगतान देय होने की तिथि को पॉलिसीधारक के खाते में जमा यूनिट्स के मूल्य से पूर्णत: या अंशत: निर्धारित किए जाते हैं।
  • आमतौर पर यूनिट्स का मूल्य निवल संपत्ति मूल्य को नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) के रुप में बताया जाता है जो उन संपत्तियों के बाजार मूल्य को दर्शाता है जिसमें धन का निवेश किया गया है।
  • यूलिप - इक्विटी फंड - यह फंड धनराशि के एक बड़े भाग को इक्विटी और इक्विटी संबंधी साधनों में निवेश करता है।
  • यूलिप - डेट / ऋण फंड - यह फंड धनराशि का बड़ा हिस्सा सरकारी बॉन्ड, कॉरपोरेट बॉन्ड, फिक्स्ड डिपाजिट आदि में निवेश करता है।

IC 38 Life - Hindi (हिंदी)

MODELEXAM MODELEXAM®