आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Page 42 Of 44
Go to:
आईआरडीए ने एक एकीकृत शिकायत प्रबंधन प्रणाली (आईजीएमएस) की शुरुआत की है जो बीमा शिकायत डेटा के केंद्रीय भंडार के रूप में और उद्योग में शिकायत निवारण की निगरानी के लिए एक साधन के रूप में कार्य करती है।
यूलिप (यूनिट लिंक्ड बीमा योजनाएं) प्रीमियम में पॉलिसी आवंटन शुल्क, निवेश जोखिम प्रीमियम और मृत्यु शुल्क शामिल रहते हैं।
पॉलिसी आवंटन शुल्क (पीएसी) होता है जिसमें एजेंट का कमीशन, पॉलिसी निर्धारण खर्च, प्रशासनिक खर्च और वैधानिक लेबी शामिल होते हैं।
यूलिप के मामले में बीमाधारक निवेश के जोखिम को वहन करता है।
यूलिप अपनी अवधि, खर्च और बचत घटकों के संबंध में पारदर्शी हैं।