आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Page 41 Of 44

Go to:

  • परिपक्वता दावा - इस तरह के दावों में बीमा कंपनी अवधि की समाप्ति पर बीमाधारक को एक निर्धारित राशि का भुगतान करने का वादा करती है, अगर बीमाधारक योजना की पूरी अवधि में जीवित रहता है।
  • मृत्यु दावा - अगर बीमाधारक की मृत्यु उसकी पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्घटनावश या अन्यथा हो जाती है तो बीमा कंपनी बीमा धन के साथ - साथ संचित बोनस का सहभागी होने पर, बकाया पॉलिसी ऋण और प्रीमियम तथा उस पर ब्याज जैसे बकायों को क्रमश: घटाकर भुगतान किया जाता है।
  • नामिती या समनुदेशिती या कानूनी वारिस को मृत्यु के कारण, तिथि और स्थान के बारे में बीमा कंपनी को सूचित करना होता है।
  • मृत्यु की कल्पना कर चलना - कभी - कभी किसी व्यक्ति का कोई अता -पता नहीं होने के कारण उसके गुमशुदा होने की सुचना दी जाती है।
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम ऐसे मामलों में मृत मानने की कल्पना करने का प्रावधान करता है यदि उसके बारे में सात वर्षों तक कुछ भी नहीं सुना गया है।

IC 38 Life - Hindi (हिंदी)

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®