IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 11 Of 35

Go to:

  • शासनादेश प्राप्त दरें - बीमा नियामक द्वारा निर्धारित दरें। बीमाकर्ता इन दरों का प्रयोग करेंगे या प्रकाशित दरों से कम दर लगाने का कारण प्रस्तुत करेंगे।
  • पूर्व अनुमोदन - दरों को प्रयोग करने से पूर्व बीमा नियामक को दर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • फ्लैक्सी दरांकन - दरों का पूर्व अनुमोदन लेना तभी आवश्यक है जब वे पूर्व में प्रस्तुत दरों से प्रतिशत में अधिक (कभी कम) हों अन्यथा 'प्रस्तुति एवं प्रयोग' प्रावधान लागू होगा।
  • प्रस्तुति एवं प्रयोग - दरों को प्रयोग करने से पूर्व उन्हें बीमा नियामक को प्रस्तुत करना
  • (प्रतीक्षा अवधि) - आवश्यक है। दरों को लागू करने से पूर्व प्रतीक्षा अवधि लागू होती है। विशिष्ट अनुमोदन आवश्यक नहीं है किन्तु बीमा नियामक के पास दरों को बाद में निरस्त करने का अधिकार होता है।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

MODELEXAM MODELEXAM®