IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 12 Of 35

Go to:

  • प्रस्तुति एवं प्रयोग (प्रतीक्षा अवधि विहीन) - दरों का प्रयोग करने से पहले नियामक को प्रस्तुत करना। दरें तुरंत प्रयोग किये जा सकते हैं। विशिष्ट अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होती किन्तु नियामक के पास बाद में दरों को निरस्त करने का अधिकार होता है।
  • प्रयोग और प्रस्तुति - दरों का प्रयोग करने के बाद निर्धारित अवधि में उन्हें बीमा नियामक को प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • सूचनार्थ फाइल - दरें बीमा नियामक को सूचनार्थ प्रस्तुत किये जाएँ। दरों की कोई औपचारिक समीक्षा नहीं होती और न ही कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता होती है।
  • प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं - दरों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होती या बीमा नियामक का अनुमोदन आवश्यक नहीं होता। किन्तु दरों को बढ़ांने में प्रयोग की गयी सूचनाओं और अनुभवों का रिकार्ड रखना आवश्यक है और कमीशनर के अनुरोध करने पर ये सूचनाएँ तथा रिकार्ड उपलब्ध कराना होता है।
  • बाजार विनियमन से बीमाकर्ताओं की निम्न गतिविधियों की निगरानी की जाती है : दरें, पॉलिसी प्रयत्र और शर्तें, बीमांकन व्यवहार, विपणन और वितरण, दावों का समायोजन

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®