IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 13 Of 35

Go to:

  • भारत में कई स्तरों पर परिवर्तन हो रहा है जैसे कि जनसंख्या, आय आदि। इन सभी का बीमा और विनियमन पर प्रभाव पड़ता है।
  • मान्य शीर्षों के साथ उत्पाद मूल्यांकन सतत रूप में चलती रहती है जैसे कि - उत्पाद परिभाषा। डिजाइन, मूल्य और दरांकन।
  • उत्पाद समीक्षा भी होती रहनी चाहिए। इस समीक्षा में विवेकपूर्ण बीमांकन, सरल भाषा / शब्दावली और पॉलिसीधारकों के हितों की देखभाल शामिल है।
  • उत्पादों का वर्गीकरण वर्ग दरांकित और व्यक्तिगत दरांकित उत्पादों में किया गया है। इनमें पैकेज पॉलिसियाँ तथा पुनर्बीमा संचालित आवरण आते हैं।
  • महत्वपूर्ण तथ्य - बीमाकर्ता किसी भी उत्पाद को तब तक बाजार में प्रस्तुत नहीं कर सकता जब तक कि उत्पाद को आईआरडीए को प्रस्तुत नहीं किया गया हो तथा उत्पाद संबंधी सभी प्रश्नों का संतोषजनक ढंग से समाधान न किया गया हो और उत्पाद के संबंध में आगे कोई शक न हो। इस आशय की लिखित पुष्टि होना आवश्यक है।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

MODELEXAM MODELEXAM®