IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 14 Of 35

Go to:

  • महत्वपूर्ण तथ्य - उत्पाद संरचना तथा फाइल करने की प्रक्रिया बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अनुसार होनी चाहिए।
  • नियुक्त एक्चुअरी या मुख्य वित्तीय अधिकारी या वित्तीय सलाहकार को संचालक के रूप में रखा गया है जो सुनिश्चित करेगा की बीमाकर्ता प्रतियोगिता के दबाव में कोई अनुचित कार्य नहीं करे।
  • अनुपालन अधिकारी बीमाकर्ता द्वारा नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी होता है जो फाइल एण्ड यूज निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है।
  • नियुक्त एक्चुअरी एक अर्हताप्राप्त एक्चुअरी है जो कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा बीमांकिकीय ओपीनियन का विवरण तैयार करने के लिए नियुक्त किया जाता है या रखा जाता है।
  • यह एक प्रश्नावली है जिसमें उत्पाद संबंधी संपूर्ण जानकारी भरनी पड़ती है और इस पर मुख्य अधिकारी / नामित अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®