IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 15 Of 35

Go to:

  • यह प्रमाणपत्र प्रधान अधिकारी या नामित अधिकारी द्वारा निम्न बातों की पुष्टि करते हुए देना है :
  • 1. इस प्रमाणपत्र के साथ प्रस्तुत उत्पाद की दरें, शर्तें और प्रतिबंध आईआरडीए अधिनियम 1999, बीमा अधिनियम 1938 तथा इनके अंतर्गत जारी विनियमों और फाइल एण्ड यूज मार्गदर्शी निर्देशों के अनुपालन के आधार पर निर्धारित हैं।
  • 2. उत्पाद विवरणिका, विक्रय साहित्य, पॉलिसी और पृष्ठांकन, दरें, शर्तें और प्रतिबंध तकनीकी आधार पर तैयार किये गये हैं और इनकी शब्दावली बीमाकर्ता और ग्राहक को ध्यान में रखकर स्पष्ट और सरल भाषा में बनायी गयी हैं।
  • 3. ये दस्तावेज बीमाकर्ता के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित बीमांकन और दरांकन नीति के अनुसार हैं।
  • 4. प्रपत्र 'ए' में प्रस्तुत विवरण सत्य और सही हैं।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®