IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 16 Of 35

Go to:

  • 5. इस उत्पाद के संबंध में संशोधित फाइल और यूज निर्देशों की आवश्यकताओं की पूर्ति की गयी है।
  • यह प्रमाणपत्र नियुक्त बीमांकिक (एक्चुअरी) द्वारा इस बात की पुष्टि करते हुए दिया जाएगा कि उसने उत्पाद को तैयार करने तथा दरांकन के संबंध में फाइल एण्ड यूज निर्देशों का अनुपालन करने के बाद जारी किया है।
  • यह प्रमाणपत्र बीमाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा दिया जाता है जिसमें पुष्टि की जाती है कि उसने आईआरडीए (पॉलिसीधारकों के हितों का संरक्षण) विनिमय 2002 तथा फाइल एण्ड यूज निर्देशों के अनुसार उक्त उत्पाद से संबंधित विवरणिका, विक्रय साहित्य, पॉलिसी शब्दावली तथा पृष्ठांकन की शब्दावली का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर लिया है और उक्त दस्तावेज स्पष्ट और सरल भाषा में लिखे गये हैं तथा आवरण की प्रकृति, क्षेत्र, अपवाद और प्रतिबंध, बीमाधारी के कर्तव्य और दायित्व तथा भौतिक तथ्यों को प्रकट न करने पर बीमा आवरण पर पड़ने वाले प्रभाव को स्पष्ट रूप से व्याख्यायित किया गया है।
  • नियामक पहले से अनुमोदित पॉलिसी पर भी कार्रवाई कर सकता है। इनमें शर्तों पर प्रश्नचिन्ह निर्देश जारी करना, उत्पाद को निलंबित करना, उत्पाद को बाजार से हटाने जैसे कार्य शामिल हैं।
  • बीमाकर्ता का एक बीमांकन दर्शन होना चाहिए तथा ऐसी नीति अनुमोदित होनी चाहिए और निदेशक मंडल का इससे सहमत होना आवश्यक है।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®