IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 17 Of 35
Go to:
कार्यान्ववन का संपूर्ण दायित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का होता है।
बीमांकन के कई स्तरों पर दायित्व का भार वहन करना पड़ता है। इनमें संचालक, अनुपालन अधिकारी, बीमांकिक, बोर्ड, अधिवक्ता और अंकेक्षक की भूमिका शामिल होती है।
विनियमों के अनुसार उत्पाद की दो श्रेणियाँ हैं - वर्ग दरांकित और व्यक्तिगत दरांकित उत्पाद।
उत्पाद के अनुमोदन हेतु चार प्रपत्र पूर्ण करने होते हैं। ये हैं - प्रपत्र 'ए' और 'बी' (मुख्य अधिकारी), प्रपत्र 'सी' (एक्चुअरी) और प्रपत्र 'डी' (अधिवक्ता)
बीमांकन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बीमाकर्ता इस बात का निर्धारण करता है : जोखिम को स्वीकार किया जाए या नहीं।, यदि स्वीकार किया जाए तो किन शर्तों तथा प्रतिबंधों पर, कितना प्रीमियम लिया जाए।