IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 18 Of 35

Go to:

  • ये विशिष्ट प्रकार की आवश्यकताएँ होती हैं जो बीमा संविदा में निर्धारित की जाती हैं। इनका उल्लंघन करने से पॉलिसी पर प्रभाव पड़ता है अर्थात् हानि की स्थिति में दायित्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना।
  • ये विशेष शर्तों होती हैं जो बीमाधारी के कथनों पर आधारित होती है। ये पॉलिसी में लिखित होती हैं जिनका अनुपालन प्रस्तावक को हर - हाल में करना होता है।
  • अपवर्जन ऐसा खंड है जो पॉलिसी में निहित होता है। इसमें इस बात का उल्लेख होता है कि पॉलिसी में कौन सी शर्त या हानि का प्रकार आवरित नहीं है। किसी भी पॉलिसी में कई अपवर्जन हो सकते हैं।
  • बीमा विषय वस्तु, व्यक्तिगत ब्यौंरों, आवरणों या पॉलिसी को निरस्त करने से संबंधित कोई परिवर्तन / संशोधन हो तो उसे पृष्ठांकन के जरिये ही निष्पादित किया जाता है।
  • यह एक अस्थायी दस्तावेज होता है जो बीमाकर्ता द्वारा बीमा पॉलिसी जारी करने तक प्रीमियम स्वीकार करने तथा जोखिम स्वीकार करने का प्रमाण होता है।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

MODELEXAM MODELEXAM®